मॉडल का दावा, हद से ज्यादा हॉट होने पर टिंडर ने कर दिया ब्लॉक

टिंडर एक पॉपुलर डेटिंग एप है जहां हर उम्र के लोग पार्टनर की तलाश में आते हैं. ऐसे ही एक साथी की तलाश में टिंडर पर आई मॉडल को एप ने ब्लॉक कर दिया है. मॉडल ने दावा किया है कि उसे बहुत ज्यादा खूबसूरत और हॉट होने की वजह से ब्लॉक कर दिया गया है